ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग का कल से श्रद्धालु के लिए खुला:मंगलवार सुबह 10.46 बाद खुलेंगे मंदिर के पट, वैक्सीनेशन कराने वाले को ही दर्शन की अनुमति; सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए गोले
कोरोना दूसरी लहर की शुरुआत से बंद ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर मंगलवार को खुलेगा। लाभ-शुभ की विशेष बेला में सुबह 10.46 से 12:28 के बीच आम भक्तों के लिए मंदिर के पट खुलेंगे। इससे पहले सोशल डिस्टेंस के लिए मंदिर परिसर में गोले बनाए जा रहे है तो निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमराें को दुरूस्त किया जा रहा है। मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्वालुओं को वैक्सीन सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। सर्टिफिकेट जांचने अलग से चेकिंग पाइंट बनाया है।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट मंगलवार से खुल जाएंगे। संस्थान द्वारा दर्शन की नई व्यवस्था की जा रही है, जिसकी तैयारियां अब अंतिम दौर में है। मंदिर संस्थान के सीईओ व एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने बताया विद्वान ज्योतिषाचार्यो के माध्यम से शुभ मुहूर्त निकाला गया है। मंगलवार सुबह 10:46 से 12:28 के बीच लाभ-शुभ की विशेष बेला में आम भक्तों को दर्शन कराने की शुरुआत होगी।
...










