
टीम इंडिया को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 फाइनल खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगी, वहीं न्यूजीलैंड टीम का यह 5वां ICC फाइनल रहेगा।
वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका टीम 8-8 फाइनल खेलने के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज हैं। अब तक ICC टूर्नामेंट में कुल 53 फाइनल खेले गए। सबसे कम साउथ अफ्रीका ने एक ही फाइनल खेला है।
WTC फाइनल जीतकर वेस्टइंडीज की बराबरी का मौका
टीम इंडिया यदि WTC फाइनल जीतती है, तो यह उसकी किसी भी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 5वीं जीत होगी। इस मामले में वह दूसरे नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज की बराबरी कर लेगी। वैसे सबसे ज्यादा फाइनल जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज है। उसने 10 में से 7 बार खिताबी मुकाबला जीता है।
WTC फाइनल जीतते ही इतिहास रचेगी टीम इंडिया
ICC की यह पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है। ऐसे में यदि टीम इंडिया यह खिताब जीतती है, तो वह कोई 2 ICC टूर्नामेंट का पहला सीजन जीतने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जाएगी। इससे पहले टीम इंडिया 2007 में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में चैंपियन बनी थी। तब फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।
2 बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में 3 बार फाइनल खेला, जिसमें 2 बार 1983 और 2011 में चैंपियन बनी। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया ने 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, जिसमें एक बार 2007 में जीत दर्ज की। 2014 में टीम को श्रीलंका के हाथों हार मिली थी।
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 4 बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला, जिसमें 2013 में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। एक बार 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द होने से श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी। साल 2000 में न्यूजीलैंड और 2017 में पाकिस्तान से हार मिली थी।
टीम इंडिया 9 ICC टूर्नामेंट में 10 बार फाइनल खेल चुकी
टीम इंडिया का यह 10वें ICC टूर्नामेंट का फाइनल होगा, लेकिन सिर्फ मैच की बात करें तो यह 11वां फाइनल होगा। इस लिहाज से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का भी रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है। दरअसल, 29 सितंबर 2002 को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया ICC चैंपियंस ट्रॉफी का बारिश के कारण धुल गया था। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 244 रन बनाए थे। टीम इंडिया 2 ओवर में 14 रन ही बना सकी थी।
इसके बाद अगले दिन यही फाइनल फिर से खेला गया। इस मैच में भी श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 222 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 8.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 38 रन ही बना सकी थी कि फिर बारिश हो गई। इसके बाद फिर मैच को रद्द कर दिया गया। यह एक ही टूर्नामेंट का फाइनल था, लेकिन दोनों मैच नए सिरे से शुरू हुए थे, इसलिए ICC इन्हें 2 मैच में गिनती है। इस लिहाज से टीम इंडिया 9 ICC टूर्नामेंट में 10 बार फाइनल खेल चुकी।