सांसद की कार को टोल पर नहीं मिला पास, नोंकझोक, ‘टोलकर्मी बोला मैनेजर से मिलना है तो ऑफिस में जाओ’
मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा की छिजरासी टोल पर कर्मियों से बहस हो गई। मामला था वीआईपी लेन का। सांसद की कार लेन नंबर 2 से गुजर रही थी। लेकिन, काफी देर हो जाने के बाद भी जब लाइन नहीं खुली तो सांसद की टोलकर्मियों से बहस हो गई। सांसद ने इसकी शिकायत केंद्रीय परिवहन मंत्री और से करने की बात कहीं। हालांकि टोल प्रशासन ने इस तरह की किसी भी प्रकार की कोई घटना होने से इनकार कर दिया।
सांसद रुचि वीरा दिल्ली से लखनऊ जा रही थीं। देर शाम छिजरासी टोल पर उनके साथ अभद्रता हो गई। सांसद की कार लेन से गुज रही थी लेकिन लेन में भी जाम और वाहनों की काफी भरमार थी। सांसद की कार 10 से 12 मिनट जाम में फंसी रही औऱ सायरन बजाती रही लेकिन किसी भी टोल कर्मी ने जाम को नहीं खुलवाया।
सांसद की कार जब काफी देर तक टोल पर खड़ी रही तो उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी को बूथ पर भेजा। लेकिन सांसद के कार में होने की जानकारी द...










