परमबीर सिंह ने CM उद्धव सहित महाराष्ट्र सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
मुंबई: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को दिए अपने बयान में सीएम उद्धव ठाकरे, अनिल देशमुख और राज्य सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सिंह के आरोपों के बाद अब सियासी संग्राम शुरू हो सकता है। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने सीएम उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी चीफ शरद पवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी लोग अनिल देशमुख की हरकतों से पूरी तरह अवगत थे। उन्होंने मार्च 2021 में एनसीपी चीफ शरद पवार और जयंत पाटिल को सूबे के तत्कालीन गृहमंत्री के बारे में अवगत कराया था।
परमबीर सिंह ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस के निलंबित अफसर सचिन वाझे को बहाल करने के लिए उनके ऊपर दबाब डाला गया था। उन्होंने 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दायर चार्जशीट में अपने बयान में यह बातें कहीं हैं। दबाब डालने का आरोप ...










