जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा इसी महीने से 30 तारीख से शुरू हो रही है। कोरोना के कारण दो साल बाद होने जा रही इस पवित्र यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षाबल कश्मीर में लगातार सर्च अभियान चला रहे है। इसी कड़ी आज जम्मू कश्मीर के दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना के जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया।
आज उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ एक मुठभेड़ हुई। बताया गया कि बीते दिनों गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख के खुलासे पर लोलाब इलाके में अभियान चलाया गया था। सुरक्षाबलों को करीब आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक था। अधिकारियों ने बताया कि मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध था।
कुलगाम जिले में हुए एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी-
इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में भी रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भी दो आतंकवादी मारे गए। कुलगाम के डीएच पोरा इलाके में मुठभेड़ हुई। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अमरनाथ यात्रा को लेकर हमलोग अलर्ट मोड में है।
बीते कुछ दिनों में बढ़ी है टारगेट किलिंग की घटनाएं-
उल्लेखनीय हो कि बीते कुछ दिनों में कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है। सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ गैरकश्मीरी लोगों को घाटी में निशाना बनाया जा रहा है। राजस्व कर्मचारी राहुल भट्ट, शिक्षक रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार सहित कई अन्य लोगों को इसी टारगेट किलिंग की रणनीति के तहत मारा गया। इन घटनाओं के बाद कश्मीर में रह रहे सरकारी कर्मचारी और हिंदूओं ने सुरक्षा के मसले पर विरोध-प्रदर्शन भी किया था।