हारे हुए प्रत्याशी और समर्थकों ने मतदान दल पर बरसाए पत्थर, पुलिस वेन पर फायरिंग, गाड़ियां भी तोड़ी, कई घायल
धार. मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में घमासान मचा हुआ है। कहीं मतदान शांतिपूर्ण रहा तो कहीं तनाव के हालत बन गए। इसी बीच सूबे के धार जिले के अंतर्गत आने वाले गंधवानी में दिनभर तो मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चलकर संपन्न हुआ, इसी बीच अवल्दा मान में थोड़ी सी घटनाएं सामने आईं, जिसपर पुलिस और प्रशासन द्वारा काबू पा लिया गया। लेकिन, शाम को ग्राम काबरवा में देर शाम तनाव हो गया।
बताया जा रहा है कि, इस दौरान मतदान दल के भपर पत्थरबाजी की गई, जिसमें कई कर्मचारी घायल हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ मतदान केंद्र के बाहर खड़ी पुलिस की मोबाइल वेन पर तूफान गाड़ी से आए हमलावरों ने फायरिंग की है। गनीमत रही कि, इस दौरान पुलिस वेन में कोई मौजूद नहीं था, वरना जनहानि होने की संभावनाएं अधिक थीं। हालांकि, फायरिंग के कारण पुलिस वाहन के शीशे टूट गए।
ग्राम गरवाल में मतदान दल निर्वाचन प्रक्...










