देशभर में पिछले कुछ दिनों से चल रहे नुपूर शर्मा के बयानबाजी के विवाद ने उदयपुर में खूनी रूप ले लिया। यहां मालदास स्ट्रीट भूत महल क्षेत्र में दो युवकों ने एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी। कन्हैयालाल (45) पुत्र रूपजी तेलीयुवक की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के बाद पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी करते हुए एक माह तक धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रदेश में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। सभी जिलों में 24 घंटे तक इंटरनेट बंद किया गया है। घटना की जांच के लिए एटीएस आइजी प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है।
1. पूरे उदयपुर शहर में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। इससे पहले शहर के 7 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। प्रदेशभर में बुधवार शाम 5.30 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया है। इंटरनेट पाबंदी की और बढ़ाया जा सकता है।
2. सीएम गहलोत का जोधपुर दौरा रद्द हो गया है। जयपुर में सीएम कई उच्च स्तरीय बैठक लेंगे। उदयपुर की घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोई भी दोषी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। ये जघन्य अपराध है। उदयपुर के दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गहलोत ने कहा कि उदयपुर की घटना बड़ी दर्दनाक है। हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकता।
3. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। मृतक आश्रित परिवार को सरकारी नौकरी, मुआवजा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़े रहे। रात 10.30 बजे समझौता होने के बाद पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया। प्रशासनिक अधिकारियों की सरकार से हुई वार्ता के बाद मृतक आश्रित परिवार को 31 लाख रुपए का मुआवजा व मृतक के दोनों पुत्रों को संविदा पर नौकरी पर सहमति बनी।
4. आरएएसी एडीजी जंगा श्रीनिवास राव, एडीजी एसीबी दिनेश एमएन, डीआइजी राजेन्द्र गोयल, एसपी राजीव पचार को मौके पर भेजा गया है। उदयपुर क्षेत्र में 30 आरपीएस अधिकारियों के साथ 5 आरएसी कंपनी भी तैनात की है। पुलिस अधिकारियों के अलावा 600 पुलिसकर्मी भी उदयपुर भेजे हैं।
5. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन से जुड़े हुए हैं। हत्या से पहले और बाद में उन्होंने भड़काऊ वीडियो जारी किए, जिसमें वे धर्म के नाम पर कुछ भी कर गुजरने की बात कह रहे हैं। इनका दाऊते इस्लामी से जुड़ा होना बताया जा रहा है।
6. पूरे प्रदेश में इंटरनेट पर पाबंदी का निर्णय किया गया है। हालांकि, लैंडलाइन फोन, मोबाइल वॉयस कॉल, लीजलाइन ब्रॉडबैंड संचालित होते रहेंगे।
7. पुलिस ने दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और रियाज पुत्र अब्दुल जब्बार को राजसमंद जिले के भीम में दबोच लिया, जिन्हें देर रात उदयपुर लाया गया।
8. घटना का वीडियो देशभर में वायरल होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से जांच के लिए एक कमेटी गठित की, जो उदयपुर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ करेगी।
9. डीजीपी एमएल लाठर ने भी आमजन से वीभत्स वीडियो को वायरल नहीं करने और मीडिया चैनल्स पर इसे नहीं दिखाने की अपील की है। प्रदेश की सभी जिला पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उदयपुर में हत्याकांड के बाद राजधानी में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।