Monday, October 6

मुंबई के कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत; 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

मुंबई: मुंबई के कुर्ला के नाइक नगर में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार देर रात हुआ है। इस हादसे में एक की मौत हुई है। साथ ही 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मौके पर राहत का काम तेजी से चल रहा है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है।

इस पूरे हादसे पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी संजय मांजरेकर ने कहा कि करीब 12 बजे ये इमारत गिरी है। सूचना मिलने के बाद हमारे कुछ अधिकारी घटनास्थल पर आएं और उन्होंने 3 लोगों को बचाया। बचाएं हुए व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति ने बताया की इमारत में 25-30 लोग फंसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमनें 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।

मांजरेकर ने कहा कि हमें अंदर फंसे पांच लोग दिख रहे हैं। उन्हें बचाने का काम शुरू है। उन्होंने कहा कि हमें लग रहा है कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कम से कम एक दिन लगेगा। इस हादसे पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने कहा कि हादसे में 1 और व्यक्ति को जिंदा बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी पहुंचें और हालात का जायजा लिया। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है। वे बोले कि सभी चार इमारतों को नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके लोग यहां रह रहे थे। आदित्य ने कहा कि सभी को बचाना प्राथमिकता है।