ताप्ती के बाद अब नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा, खतरा भी बढ़ा
भोपाल। खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर बहने वाली ताप्ती नदी अब उतार पर है, हालांकि निचले इलाके अब भी जल मग्न हैं। बुधवार से लगातार तवा डैम का पानी छोड़े जाने के कारण गुरुवार को सुबह से ही नर्मदा का जल स्तर और बढ़ने लगा है। इधर, बरगी और बारना डैम से पानी छोड़ दिया जाएगा तो नर्मदा खतरे के निशान को पार कर जाएगी। प्रशासन ने निचले इलाकों को पहले से ही अलर्ट कर रखा है। इधर, भोपाल में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
बुरहानपुर में भारी बारिश की चेतावनी के बीच स्कूल की छुट्टियां घोषित की गई थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि दिनभर बादल तो छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। कुछ देर के लिए जरूर बूंदाबांदी का दौर चला। बारिश से कुछ राहत मिलने के बाद ताप्ती का जल स्तर भी कम हो गया। हालांकि अब भी घाटों के मंदिर जलमग्न हैं, लेकिन जो बाढ़ गई, वह पूरी गाद छोड़ गई, जो अब आवा...










