Friday, September 26

भारत को बॉर्डर पर घेरने के लिए नई तैयारियों में जुटा चीन! डोकलाम में बसाया गांव, LAC पर बनाएगा हाईवे

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पड़ोसी देश चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह आए दिन सीमा पर कुछ ना कुछ हरकत करने की कोशिश करता रहता है। अभी उसने भूटान की ओर डोकलाम पहाड़ी के पूर्व में एक गांव को बसाया है, जिसकी तस्वीरें सेटेलाइट के माध्यम से सामने आई है। सभी घरों में दरवाजा लगा हुआ दिखाई दे रहा है और सभी घरों के सामने कारें खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी घरों को आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है।

वहीं चीन के हांगकांग से प्रकाशित होने वाले ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ में बताया गया है कि चीन तिब्बत की ल्हुंज काउंटी से शिंजियांग क्षेत्र के काशगर स्थित माझा तक नया हाईवे बनाने की योजना बना रहा है। इसके लिए चीन ने 2035 तक कुल 4,61,000 किलोमीटर हाईवे और मोटरवे बनाने का लक्ष्य रखा है।

नेपाल, तिब्बत और भारत के बॉडर के पास से गुजरेगा

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ में बताया गया है कि ल्हुंज काउंटी अरूणाचल प्रदेश का हिस्सा है, जिसे चीन दक्षिण तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है। चीन ने इस योजना को G-695 नाम दिया है। इसके साथ ही यह हाईवे कोना काउंटी से होकर गुजर सकता है, जो लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के ठीक उत्तर में पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हाईवे नेपाल, तिब्बत और भारत के बीच स्थित बुरांग काउंटी और नगारी प्रांत के जांदा काउंटी से होकर भी गुजरेगी। इसके साथ ही खबर में दावा किया गया है कि नगारी प्रांत के कुछ हिस्से पर भारत ने कब्जा करके रखा है।
चीनी आधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ में खबर छपने के बाद से अब तक चीनी अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। भारत की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि वह सीमा पर हो रही सभी गतिविधियों पर नजर रख रहा है।
भारत और चीन के बीच अब तक 16 दौर की हो चुकी है बातचीत
लद्दाख में सैनिकों को हटाने के मुद्दे पर भारत और चीन के बीच अब तक 16 दौर की बातचीत हो चुकी है। 16वें दौर की बातचीत रविवार को हुई है, जिसमें दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच बैठक हुई है। भारत की ओर से लगातार LAC पर शांति कायम रखने की बात कही जा रही है