ICC के बैन से इस धाकड़ खिलाड़ी को बचाने के लिए श्रीलंका ने कर दिया बड़ा खेला
ICC के बैन से वानिंदु हसरंगा को बचाने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम मैनेजमेंट की चाल सफल रही है। श्रीलंका ने आईसीसी को चकमा देते हुए अपने एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्रतिबंधित होने से बचा लिया है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैं, जिन पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी लीग मैचों बैन होने का खतरा मंडरा रहा था। श्रीलंका की इस चाल के बाद अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने से कोई नहीं रोक सकता है।
दरअसल, 18 मार्च को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के तीसरे वनडे में ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने अंपायर से गाली-गलौच कर दी थी। आईसीसी ने इसकी जानकारी कप्तान कुसल मेंडिस और श्रीलंका टीम मैनेजमेंट को दी। इसके बाद जो भी हुआ, उसे देखकर साफ समझा जा सकता है कि ये सोची-समझी रणनीति के तहत हुआ है, ताकि हसरंगा को टी20 वर्ल्ड कप में बैन होन से बचाया...