होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीमें शुक्रवार की देर शाम को इंदौर पहुंच गई। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अधिकारियों ने दोनों टीमों की अगवानी की। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया का शानदार स्वागत किया गया। दोनों टीमों को एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के साथ होटल पहुंचाय गया। भारतीय टीम के स्वागत के लिए हजारों प्रशंसक दोपहर से ही इंदौर एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे। टीमों को होटल पहुंचाने के दौरान हजारों क्रिकेट प्रेमी बस के पीछे अपने वाहनों से चल रहे थे। भारतीय टीम को होटल रेडिसन में ठहराया गया है, जबकि अफगानिस्तान की टीम होटर मेरियट में ठहरी है।
आज अभ्यास सत्र में शामिल होगी दोनों टीम
जारी टी-20 सीरीज के रविवार को खेले जाने वाले अहम मुकाबले के लिए भारत और अफगानिस्तन की टीमें शनिवार को अभ्यास सत्र में शामिल होगी। जानकारी के अनुसार दोनों टीमें शाम को होलकर स्टेडियम पहुंच कर अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगी।
विराट कोहली आज सुबह पहुंचे इंदौर
होलकर स्टेडियम में खेला गया वनडे और टी-20 सीरीज का हर दूसरा मुकाबला भारत ने जीता है। अफगानिस्तान को देखते हुए टीम इंडिया यह रेकॉर्ड कायम रख सकती है। मैच में सभी बड़े खिलाडिय़ों के खेलने की उम्मीद है। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा सहित अन्य खिलाड़ी इंदौर पहुंचे हैं। एमपीसीए के मुताबिक, विराट कोहली शनिवार की सुबह इंदौर पहुंचे।