Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, सीहोर
आनंदी की बेटी का भी बाल विवाह
टीवी शो 'बालिका वधु' में हिस्ट्री एक बार फिर से रिपीट होगी। आनंदी की बेटी को भी बाल विवाह का शिकार होते दिखाया जाएगा, जबकि आनंदी का भी बाल विवाह ही हुआ था। वैसे तो शो में आनंदी को इस तरह की कुरीतियों के खिलाफ लड़ते हुए और शिक्षा पर जोर देते हुए दिखाया जाता रहा है। यही नहीं, उन्होंने कुछ बच्चियों के भी बाल विवाह होने से उन्हें बचाया है।
शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो आनंदी की बच्ची को किडनैप होते हुए दिखाया जाएगा। किडनैपर्स उसकी शादी करवा देंगे। तोरल रासपुत्रा, जो शो में आनंदी का रोल प्ले कर रही हैं, उन्होंने इस ट्रैक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा।
गौरतलब है कि हाल ही में शो के लीड ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने यह शो छोड़ दिया है। वह शो में आनंदी के पति शिव का रोल प्ले कर रहे थे। काफी सालों से चले आ रहे शो को सिद्धार्थ ने इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अब वह अपना कैरेक्टर काफी...