Monday, September 22

अब पुरुषों के लिए आ रही है गर्भ निरोधक दवा

birth-controldownloadन्यू यॉर्क

कुछ मर्दों को कॉन्डम पहनने में परेशानी होती है, हालांकि वह गर्भ निरोधक उपाय अपनाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि उनकी पत्नियां महिला गर्भ निरोधक उपायों को न अपनाएं, जिससे शरीर पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे मर्दों के लिए खुशखबरी है। पुरुष प्रजनन क्षमता को अवरोधित कर कंट्रोल कर सकने वाली दो दवाओं पर प्रयोग चल रहा है।

एक दवा है – H2-गैमेंडाजोल (H2-gamendazole)। यह स्पर्म को आधा जला देता है। आम तौर पर स्पर्म समय से पहले ही टेस्टिस में विकसित होता है। यहां ही स्पर्म में एक पूंछ और सिर बन जाता है। H2-गैमेंडाजोल स्पर्म के इसी विकास को रोकने का काम करता है। इस प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे बायॉलजिस्ट जोसेफ टैश का कहना है कि जब कोई स्पर्म ही नहीं होगा तो अंडाणु का निषेचण कैसे होगा। टैश 2001 से ही इस प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

एक अन्य यौगिक है – JQ1, जिस पर रिसर्च चल रहा है। यह आपके शरीर को स्पर्म बनाने की प्रक्रिया को भूला देता है। टेस्टिकल स्पेसिफ़िक ब्रोमोडोमेन (बीआरडीटी) को JQ1 ब्लॉक कर देता है। इस कारण से सेक्स कोशिकाएं जो स्पर्म का उत्पादन करती हैं, वह खुद ही अपनी गतिविधि भूल जाते हैं। चूहे पर जब इसका परीक्षण किया गया तो सेक्स के बावजूद वह स्पर्म का उत्पादन नहीं कर पाया।