कोई जान बचना चाहता है,तो कोई अर्थव्यवस्था का रोना..
कोरोना संकट ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है ।इससे दुनिया का कोई देश अछूता नहीं रहा ।बढे बढे देश की अर्थव्यवस्था जमीन पर आ गई ,अमेरिका जैसा देश भी इस संकट के आगे वौना सावित हो रहा है ।मौतों के आंकड़े हों या संक्रमित होने के सभी में ये साधन सम्पन्न देश असहाय दिखाई दे रहे है ।उनकी तुलना में हम यदि भारत की बात करे तो दोनों ही मामले में अन्य देशो की तुलना में बहुत बेहतर स्थिति में है।
भारत की केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीओं को साथ लेकर जो काम किया है वह सराहनीय है। यहां के लोगों ने भी देश के प्रधानमंत्री की बातोँ का पालन बढी ही सिद्धत से किया है। उसी का परिणाम है जो.भारत को एक बढे संकट से बचा पाया ।हालांकि इसके लिए केन्द्र सरकार को बहुत बढी कीमत चुकानी पडी ।
देश की अर्थव्यवस्था को ठप्प करके देश के लोगों की सलामती करना बडा निर्णय रहा हें ।इसके लिए केन्द्र सरकार को विप...








