Tuesday, September 23

चार महानगर ,लाचार..

भारत में आधुनिकीकरण ओर चमकदमक का तमका वाले हमारे देश के चार शहर इस समय लाचार दिखाई दे रहे हैं।कोरोना संकट ने जहां पूरे विश्व को घुटनों पर ला दिया है वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत के चार बढे शहर दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता ओर चेन्नई में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या ने इन राज्यों के प्रवंधन की पोल खोल दी है ।इस समय इस तरह लिखने में भी अच्छा नहीं लग रहा है पर सच ये है की देश के इन चार बडे नगरों की दशा क्या है हम बात करते है सबसे पहले दिल्ली की ।

देश की राजधानी दिल्ली जिसके मुख्यमंत्री हें,अरविंद केजरीवाल ।अन्ना हजारे के आंदोलन से जन्मे अरविंद की राजनीति कुछ अलग तरह की रही है दिल्ली के लोगों को फ्री का चस्का लगाकर दिल्ली की गद्दी पर आसीन तो हो गये ओर एक कार्यकाल पूरा भी कर लिया ।पर दूसरे कार्यकाल में कोरोना ने उनकी परीक्षा ले ली जिसमें वो पूरी तरह फेल दिखाई दे रहे हैं।

कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही केन्द्र सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं पर.केजरीवाल सरकार का रवैया दिखाने के लिए कुछ ओर करने के लिए कुछ। दिल्ली की सडकों फर लॉकडाउन का सही पालन नहीं कराया बसे यहां से वहां घूमतीं रही वेबजह मजदूरों को इकट्ठा किया गया।

मरकस की मेहरबानी ने देश को बढा तोहफा दिया दिल्ली सरकार की नाक के नीचें इतना बढा आयोजन होता रहा ओर सरकार आंखें बंद करे बैठी रही । जैसे ही लॉकडाउन हुआ तो सारे पत्ते खुलते चले गये ।

आज दिल्ली की हालत आप सबके सामने है।इसी तरह मुम्बई ने भी केन्द्र के निर्देशों की अनदेखी की ओर परिणाम सबके सामने है आज देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मरीज मुम्बई में ही हैं। दिल्ली की तर्ज पर ही मुम्बई ने भी मजदूरों के साथ छलावा किया ।हजारों की तादाद में मजदूरों को झूंठे मैसेज से भीड इकट्ठा करवाई जिससे लॉकडाउन को असफल वताया जाये ओर मोदी सरकार को बदनाम किया जाये।इतना ही नहीं लाखों मजदूरों को इस संकट की घडी में सडकों पर पैदल जानें को छोड दिया परिणाम यह हुआ दो माह तक लोगों ने लॉकडाउन का जो पालन किया था उसकी धज्जियां उढा दी गई ओर जो कोरोना सिर्फ शहरों तक था उसे गावों तक पहुंचा दिया।

इसी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने तुनक मिजाज ओर केन्द्र से अकड दिखाने के चलते अपने राज्य की क्या हालत की है। इन्होंने भी अपने राज्य के मजदूरों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया है।

कोरोना संक्रमण में