खतरे में अमेरिकी लोकतंत्र का तमगा!
दुनियाभर में लोकतंत्र (Democracy) की सफलता का एक कारगर और जीवंत उदाहरण अमेरिका (United States Of America) अगले 6 महीने में अपनी उच्च रैंकिंग वाले उदारवादी लोकतंत्र का तमगा खो देगा। दुनियाभर में लोकतंत्र की विविधता पर नियमित वार्षिक रिपोर्ट जारी करने वाले स्वीडन की गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के परियोजना प्रमुख स्टीफन लिंडबर्ग ने दावा किया है कि अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में जिस तरह से बदलाव दर्ज किए जा रहे हैं, उसके चलते जब अगले 6 महीनों में आगामी रिपोर्ट के लिए अमेरिका से लोकतांत्रिक स्थिति के आंकड़े एकत्र करेंगे, तब तक कहीं वहाँ एक उदार लोकतांत्रिक व्यवस्था न रह जाए।
दुनियाभर में चिंता!
लिंडबर्ग अकेले नहीं हैं जो मानते हैं क़ी अमेरिका में आने वाले समय में लोकतंत्र का स्तर गिर सकता है। ट्रंप के आने के बाद दुनियाभर में अमेरिका में लोकतांत्रिक मूल्यों के पतन और तानाशाह...