MP पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन : 1 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ पकड़ा, राजस्थान से खास कनेक्शन
मुखबिर की सूचना पर बघाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 10 क्विंटल 80 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया। माल के साथ पुलिस ने राजस्थान के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
Madhya Pradesh में पुलिस प्रशासन की तमाम सख्तियों और लगातार कार्रवाइयों के बावजूद सूबे में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि ये नशे के सौदागर बिना डरे लोगों में नशा सप्लाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में Neemuch पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी स्मग्लिंग का भांडाफोड़ किया है। दरअसल, बघाना थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन से 10 क्विंटल 80 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया। यही नहीं, माल के साथ पुलिस ने राजस्थान के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी अंकित जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अगस्त को...










