NCERT ने 123 पदों के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor), एसोसिएट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिस निकाली है। जारी नोटिस के तहत, NCERT ने 123 पदों के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
नोट कर लें अंतिम तारीख (NCERT Bharti Last Date)
एनसीईआरटी की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए सभी उम्मीदवार के पास 16 अगस्त तक का समय है। ध्यान रहे कि 16 अगस्त के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती के तहत कुल 123 पद भरे जाएंगे, जिसमें प्रोफेसर के 33 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 58 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 31 पद और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 1 पद शामिल हैं।