शेयर बाजार में आज सोमवार 5 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 2393.77 अंक यानी 2.96% गिरकर 78588.19 पर खुला। शेयर बाजार में आज सोमवार 5 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स (Sensex) 2393.77 अंक यानी 2.96% गिरकर 78588.19 पर खुला। वहीं निफ्टी (Nifty) 50 भी 414.85 अंक यानी 1.68% गिरावट के साथ 24302.85 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2, 401.49 अंक गिरकर 78,580.46 अंक पर जा पहुंचा, तो निफ्टी 500 अंकों से अधिक फिसलकर 24,192.50 अंक पर पहुंच गया।
TATA और Maruti सहित इन शेयरों को नुकसान
आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल (Apolo Hospital) और सन फार्मा (Sun Pharma) टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (TATA Motors), हिंडालको, टाइटन कंपनी और टाटा स्टील नुकसान में कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों समेत Gift Nifty और अमेरिकी वायदा बाजार में तगड़ी गिरावट दिखी थी। Gift Nifty 350 अंकों से ज्यादा की बड़ी गिरावट दर्ज कर रहा था।