पीएम नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, बोले- ‘फिल्मी है कांग्रेस, उनके डायलॉग, घोषणाएं सब फिल्मी हैं’
                    अब महज 13 दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में भाजपा ने प्रदेश में चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में रतलाम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश के विकास की गारंटी है।
फिल्मी है कांग्रेस- पीएम नरेन्द्र मोदी
रतलाम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं का भोंपू ही बचा है। मध्यप्रदेश के विकास का रोडमैप क्या होगा ये कांग्रेस को पता ही नहीं हैं। इतनी दूर की कांग्रेस सोच ही नहीं सकती है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं, उनके डायलॉग फ...                
                
            









