भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। देश के गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के दौरे पर हैं और इसी कड़ी में उन्होंने रविवार शाम को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में चुनावी सभा को संबोधित किया । उज्जैन में सभा के दौरान अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार के काम बताए साथ ही कमलनाथ-दिग्विजय और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
महाकाल की धरती से कमलनाथ को चैलेंज
उज्जैन के टावर चौक पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे। अमित शाह ने मंच से कमलनाथ को चैलेंज करते हुए कहा कि भैय्या कमलनाथ मैं बाबा महाकाल की धरती से चैलेंज कर रहा हूं। सोनिया-मनमोहन के 10 साल और नरेन्द्र मोदी के 9 साल में किसने मध्य प्रदेश का विकास किया? इसकी चर्चा करना है तो जगह तय कर लो, हमारे युवा मोर्चा का कार्यकर्ता आपको जवाब दे देगा। इस दौरान जनता से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि आपका वोट विधायक का चुनाव नहीं करेगा बल्कि मध्यप्रदेश और देश के भविष्य बदलने का काम करेगा।
कांग्रेस पर जमकर बरसे शाह
सभा के दौरान अमित शाह दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर बरसे। अमित शाह ने दिग्विजय सिंह के शासनकाल का जिक्र करते हुए बताया कि जब बंटाधार की सरकार गई तो प्रदेश में 60 हजार किमी. की सड़कें थीं अब 5 लाख किमी. से ज्यादा की सड़कें हैं, इतना ही नहीं हर क्षेत्र में भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश में विकास किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा और कांग्रेस की आदत विरोध करने की बन गई है। केन्द्र सरकार जब भी कोई अच्छा काम करती है। राहुल गांधी और कांग्रेस उसका विरोध करती है।