अब महज 13 दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में भाजपा ने प्रदेश में चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में रतलाम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश के विकास की गारंटी है।
फिल्मी है कांग्रेस- पीएम नरेन्द्र मोदी
रतलाम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं का भोंपू ही बचा है। मध्यप्रदेश के विकास का रोडमैप क्या होगा ये कांग्रेस को पता ही नहीं हैं। इतनी दूर की कांग्रेस सोच ही नहीं सकती है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं, उनके डायलॉग फिल्मी हैं, उनकी घोषणाएं भी फिल्मी हैं और जब सबकुछ फिल्मी है तो सीन भी तो फिल्मी ही होगा।
‘अभी कुर्ता फाड़ रहे, कुछ दिन बाद सिर फोड़ेगें’
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि मध्यप्रदेश में अभी कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटीशन चल रहा है। लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है एक बार मौका मिला तो ये खुद के कपड़े तो फाड़ेंगे ही आपके भी फाड़ेंगे। अभी तो कांग्रेस में सिर्फ प्रैक्टिस चल रही है आप 3 दिसंबर के बाद देखिएगा कांग्रेस में सिर फुटौव्वल होगी। पीएम मोदी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस को मौका मिला है उनने जनता के कपड़े फाड़े हैं। इनको अवसर देना बहुत बड़ा संकट होता है। छत्तीसगढ़-राजस्थान में देखिए कांग्रेस ने क्या हाल कर दिया, हजारों करोड़ के घोटाले, अपराधियों का बोलबाला, राज्य को बीमार बना डाला।
‘हर घर तक पहुंचाना मोदी का प्रणाम’
पीएम मोदी ने रतलाम में अपने भाषण के अंतिम वक्त सभा में आए सभी लोगों से अपना एक काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मेरा एक काम करना पड़ेगा, टेंट के बाहर खड़े लोग सुन रहे हैं मेरी बात, मेरा एक काम करेंगे, मैं आप पर भरोसा करूं, ये चुनावी काम नहीं है, मेरे लिए काम करने को कह रहा हूं। घर घर जाइए..हर घर जाकर कहना मोदी जी रतलाम आए थे और आपको प्रणाम कहा है। हर घर के लोगों तक अगर मेरा प्रणाम पहुंचा देंगे तो मेरी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।