हाथ में ‘कमल’ लिए 1 किमी चले पीएम मोदी, सिर झुकाकर खामोशी से मांगे वोट
प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए अंदाज में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया। सवा किमी के रोड शो के दौरान 40 मिनट में महाकौशल की राजनीति नाप ली। बिना उदबोधन कमल निशान हाथ में थामे पीएम कई संदेश देकर गए। पुष्पवर्षा और पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया गया। आदि शंकराचार्य चौक पर लोगों की नजरें एकटक गोरखपुर मार्ग को देख रही थीं। पीएम खुले वाहन में पहुंचे तो माहौल मोदीमय हो गया। उनके साथ मुयमंत्री डॉ मोहन यादव भी थे। रोड शो समापन स्थल पर संतों के मंच तक पहुंचकर अभिवादन कर हिन्दुत्व के प्रति सर्मपण का संदेश भी दिया।
हाथ में कमल, सिर झुका अभिवादन
पीएम मोदी ने जबलपुर में कई जनसभाएं की हैं, लेकिन पहले रोड शो में समर्थकों का उत्साह चरम पर था। मोदी ने भी निराश नहीं किया। मौन रहकर वोट मांगा। अपनी मुस्कुराहट से सबका दिल जीता। वे कमल का निशान लहराते हुए और...










