Friday, September 26

हाथ में ‘कमल’ लिए 1 किमी चले पीएम मोदी, सिर झुकाकर खामोशी से मांगे वोट

प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए अंदाज में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया। सवा किमी के रोड शो के दौरान 40 मिनट में महाकौशल की राजनीति नाप ली। बिना उदबोधन कमल निशान हाथ में थामे पीएम कई संदेश देकर गए। पुष्पवर्षा और पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया गया। आदि शंकराचार्य चौक पर लोगों की नजरें एकटक गोरखपुर मार्ग को देख रही थीं। पीएम खुले वाहन में पहुंचे तो माहौल मोदीमय हो गया। उनके साथ मुयमंत्री डॉ मोहन यादव भी थे। रोड शो समापन स्थल पर संतों के मंच तक पहुंचकर अभिवादन कर हिन्दुत्व के प्रति सर्मपण का संदेश भी दिया।

पीएम मोदी ने जबलपुर में कई जनसभाएं की हैं, लेकिन पहले रोड शो में समर्थकों का उत्साह चरम पर था। मोदी ने भी निराश नहीं किया। मौन रहकर वोट मांगा। अपनी मुस्कुराहट से सबका दिल जीता। वे कमल का निशान लहराते हुए और सिर झुकाकर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। पीएम मोदी इस दौरान 1 किलाेमीटर चले।

पीएम का कल बालाघाट दौरा प्रस्तावित

विभाजन की बात करता है विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में चुनावी रैली में कांग्रेस, आरजेडी समेत विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का मतलब भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। ये लोग भारत के विभाजन की बात करते हैं। कांग्रेस दक्षिण भारत को अलग करने की सोचती है। गठबंधन भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने के लिए बना है। प्रधानमंत्री मोदी का 9 अप्रेल को बालाघाट दौरा प्रस्तावित है। वे उत्कृष्ट स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।