आम आदमी पार्टी नेता आतिशी लगातार बीजेपी (BJP) के खिलाफ काफी मुखर नजर आ रही हैं। उन्होंने पहले केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ यह आरोप लगाया था कि उनके इशारे पर ईडी (ED) आप के और चार नेताओं की गिरफ्तारी कभी भी कर सकती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उनपर बीजेपी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है और यह कहलवाया गया है कि अगर वह बीजेपी में शामिल नहीं होगी तो जल्दी ही ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। आतिशी ने बीजेपी के साथ चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि भाजपा ने दिल्ली भर में आपत्तिजनक पोस्टरों-होर्डिंग्स लगाए हैं और 6 दिन बीत जाने के बावजूद चुनाव आयोग (EC) ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है।
आतिशी ने कहा, भाजपा ने दिल्ली भर में आपत्तिजनक पोस्टरों-होर्डिंग्स लगाए हैं और 6 दिन से चुनाव आयोग (EC) ने इस दिशा में र कोई एक्शन नहीं लिया। कई होर्डिंग्स में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की फोटो का भी इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए लिखा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव (Free and fair elections) और सभी पार्टियों को एक समान अवसर देने (Level playing field) पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
आतिशी ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की मुलाकात
आतिशी ने कहा कि वह आज AAP पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Electoral Officer) से मिले और इस बारे में शिकायत की। आतिशी ने मुख्य चुनाव अधिकारी के हवाल से बताया कि उन्होंने इस पर एक्शन होने का आश्वासन दिया है।
‘चुनाव आयोग पर लोकतंत्र बनाए रखने की जिम्मेदारी’
आतिशी ने कहा कि संविधान ने चुनाव आयोग को देश में लोकतंत्र को बचाए रखने और लोकतंत्र को बनाए रखने की ज़िम्मेदारी दी है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग सिर्फ़ किसी एक राजनीतिक दल का, केंद्र सरकार का राजनीतिक हथियार बनकर नहीं रह जाएगा।