झूठ का प्रोपेगेंडा! पाकिस्तान ने मार गिराया भारत का राफेल- फरवरी का फोटो दिखा कर रहा दावा
भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई निर्णायक सैन्य कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने एक सुनियोजित झूठी प्रचार मशीनरी चला कर जवाब देने की कोशिश की है। आतंकी ठिकानों पर भारत के सफल हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने सोशल मीडिया और राजनीतिक मंचों पर फर्जी खबरें फैलानी शुरू कर दीं। इसमें पुरानी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ झूठे दावे किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने बहावलपुर के पास भारत का राफेल विमान मार गिराया, लेकिन PIB फैक्ट चेक ने इसकी सच्चाई उजागर कर दी। यह तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा में हुए मिग-21 हादसे की थी। एक अन्य झूठ में दावा किया गया कि भारतीय सेना ने चोरा पोस्ट पर सफेद झंडा लहराकर आत्मसमर्पण कर दिया। पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार ने इस फर्जी कहानी को बढ़ावा दिया, जो पूरी तरह निराधार साबित हुई।
इसके अलावा, पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा श्रीनगर एयरब...