कहीं उद्धव ठाकरे तो कहीं मोदी-शाह की प्रतिष्ठा दांव पर, दूसरे चरण में सीधी लड़ाई महाविकास अघाडी और महायुति में
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के बाद अब आगामी 26 अप्रेल को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। पहले चरम में महाराष्ट्र की 5 सीटों के बाद अब दूसरे चरण में बुलढ़ाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल – वासिम, हिंगोली, नांदेड और परभणी कुल 8 सीटों पर मतदान होगा, यहां कुल 204 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लगभग 1.2 करोड़ 20 हजार मतदाता करेंगे। चुनाव में लगभग सभी सीटों पर शिवसेना उद्धव गुट, कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट के गठबंधन महाविकास अघाडी और भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट, एनसीपी अजित पवार गुट की महायुति के बीच टक्कर होगी। यहां जमकर प्रचार सभाएं हो रही हैं, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर उद्धव ठाकरे, शरद पवार की जोरदार सभाएं हो रही हैं। कहीं शिवसेना उद्धव गुट तो कहीं पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की प्रतिष्ठा दांव पर है, इस बीच वंचित अघाडी खेल बिगाडऩे के लिए मैदान में हैं।
यहां कुछ चर्चित लोकसभा सीटों की...










