Thursday, September 25

‘अगर मैं पीएम बना तो सभी को 15-15 लाख रुपए काला धन बाहर से लाकर दूंगा, किसी को मिला क्या’ : मल्लिकार्जुन खरगे

राहुल गांधी को फूड प्वॉइजनिंग होने से उनकी जगह कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सतना में सभा की। खरगे पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर दिखे, उन्होंने 30 मिनट में 24 बार मोदी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि देश में दो आदमी बेचने वाले हैं और दो खरीदने वाले। मोदी और शाह एयरपोर्ट, रोड, जमीन, पब्लिक सेक्टर बेच रहे हैं और अडानी और अंबानी खरीद रहे।

उन्होंने पहले चरण की 102 सीटों पर इंडिया गठबंधन को बहुमत का दावा किया। रविवार दोपहर 2 बजे पहुंचे खरगे ने राहुल गांधी के न आने पर माफी मांगते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई में गरीबों की जान जा रही। इससे एक ही आदमी मोदी खुश है। उनका स्लोगन है सबका साथ सबका विकास, बाकी लोगों का सत्यानाश। उनका काम सिर्फ कांग्रेस को गाली देना, गांधी परिवार को गाली देना और संविधान का सत्यानाश करना है।

महंगाई ऐसे समझाई

-यूपीए सरकार में पेट्रोल 67, मोदी सरकार में 100 रुपए से ज्यादा है। डीजल 52 रुपए था, अब 88 रुपए पार हो चुका है।
-10 किलो आटा पहले 210 रुपए में मिलता था। आज 447, दूध 39 लीटर था, आज 66 रुपए
-देशी घी 300 रुपए था, आज 705, सरसों तेल 52 रुपए था, अब 150 रुपए लीटर मिल रहा।
-अरहर दाल 80 रुपए थी, आज 188 रुपए हो गई है।

गनाए मोदी के झूठ

-मोदी ने कहा था कि अगर मैं पीएम बना तो सभी को 15-15 लाख रुपए काला धन बाहर से लाकर दूंगा। किसी को मिला क्या ?-युवाओं को 2-2 करोड़ नौकरी देने की बात कही थी। 10 साल हो गए, 20 करोड़ नौकरी आपको मिली ?

-किसानों से कहा था कि आमदनी डबल कर दूंगा। हो गई क्या?