लोकसभा चुनाव के मध्य बीजेपी को झटका, सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन
लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी एमपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद का सोमवार को निधन हो गया। 76 वर्षीय श्रीनिवास पिछले चार दिनों से बेंगलुरु में एक एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। चामराजनगर से छह बार के एमपी और नंजनगुड से दो बार के विधायक रहे श्रीनिवास पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। पिछले 50 वर्ष से राजनीति में सक्रिय श्रीनिवास ने इस साल 18 मार्च को चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी। जनता पार्टी के साथ श्रीनिवास ने 1976 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था और 1979 में कांग्रेस में शामिल हो गए। भाजपा के साथ आने से पहले वह जद (एस), जद (यू) और समता पार्टी के साथ भी रह चुके थे। श्रीनिवास ने वाजपेयी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के ...










