कांग्रेस देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करना चाहती है। यह देश शरिया कानून से नहीं, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से चलेगा। हमारा वादा और मोदी की गारंटी है, देशभर में यूसीसी लागू करेंगे। ये बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं। वहीं शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा। तो दिग्विजय सिंह ने शाह पर किया पलटवार बोले
केपी यादव का जिक्र
गुना संसदीय क्षेत्र में शाह ने सांसद डॉ. केपी यादव का जिक्र कर यादवों को साधने की कोशिश की। बोले- केपी की चिंता आप मुझ पर छोड़ दो। गुना को दो नेता सिंधिया और केपी मिलेंगे। बता दें, पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा के केपी ने हराया था। दोनों में मनमुटाव चल रहा है। यादव वोटों को लामबंद करने कांग्रेस ने यहां राव यादवेंद्र सिंह यादव को उतारा है।
जीतू पटवारी ने साधा निशाना
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा-झूठ के ‘जनाजे’ को, शिद्दत से ढो रहे हैं! लोकतंत्र की हत्या कर सच में रो रहे हैं!