बाड़मेर। राजस्थान की सबसे हॉट और चर्चित बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर लोकसभा चुनाव के बाद भी सियासत गरमाई हुई है। निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी बालोतरा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए है। इधर, हजारों की संख्या में पहुंचे भाटी समर्थकों को देखकर पुलिस की टेंशन बढ़ गई है।सुरक्षा को लेकर जिलेभर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
एसपी कार्यालय छावनी में तब्दील
समर्थकों को अवैध तरीके से पुलिस हिरासत में रखने के कारण भाटी काफी नाराज है। उनके बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव का ऐलान करने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। भाटी के ऐलान के बाद बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय छावनी में तब्दील हो गया। जिलेभर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया।
भाटी का पुलिस पर समर्थकों से मारपीट का आरोप
निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी ने पुलिस पर कुछ लोगों से मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो लोग वोट देने आए थे उनके साथ ही मारपीट की गई थी। इसके बाद भी पुलिस ने पीड़ितों को ही गिरफ्तार किया था, जबकि वो लोग निर्दोष थे। लेकिन, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
चुनाव के दिन विपक्षियों ने बिगाड़ा माहौल
भाटी ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटिंग के दिन विपक्ष द्वारा पूरे क्षेत्र में माहौल खराब किया गया। राजस्थान में बाड़मेर सीट काफी चर्चा में रही। यहां दोनों ही पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए हर तरीके के हथकंडे अपनाए।
सबसे ज्यादा चर्चा में बाड़मेर सीट
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की ‘सुपर हॉट’ बाड़मेर-जैसलमेर सीट सबसे ज़्यादा चर्चा में है। यहां त्रिकोणीय मुकाबले के कारण चुनाव दिलचस्प बना है। चुनाव नतीजे भले ही 4 जून को सामने आएंगे, लेकिन तीनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।