बहराइच में बुलडोजर एक्शन, भारत-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज
उत्तर प्रदेश प्रशासन बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाने का काम कर रहा है। सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया गया, जिससे इन इलाकों में हड़कंप मच गया है।
यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार और शासन के निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसका मकसद पूरे प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करना है। तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि जिले में 100 से अधिक स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया है। बहराइच के बाबागंज, महसी के बंसपुरवा, नवाबगंज और डिहरी जैसे कई इलाकों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को चिह्नित कर उन्हें खाली करवाया गया।
भारत-नेपाल सीमा से पांच किलोमीटर के दायरे में मौजूद सार्वजनिक जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है। किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसलिए पुलिस की भी मदद ली गई है।
...