Saturday, October 18

 केकेआर की दिल्ली पर जीत के साथ रोमांचक हुई प्‍लेऑफ दौड़, जानें सभी टीमों का हाल

आईपीएल 2025 के 48वें मैच दिल्ली कैपिटल्स की अपने होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी हार के बाद प्‍लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है। आइये जानते हैं पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की अब क्‍या स्थिति है।

दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे और फिर दिल्‍ली को उसके घर में 190 रन पर रोकते हुए रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से धूल चटाई। केकेआर की जीत के हीरो सुनील नरेन रहे, जिन्‍होंने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए तीन महत्‍वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। दिल्ली कैपिटल्‍स की ये इस टूर्नामेंट में चौथी और लगातार दूसरी हार है, जिसके बाद प्‍लेऑफ की रेस भी अब रोमांचक हो गई है।

दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार दूसरी हार के बाद पॉइंट्स टेबल दिलचस्‍प हो गई है। हालांकि, हार के बाद भी दिल्ली चौथे पायदान पर बनी हुई है। डीसी के 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ कुल 12 पॉइंट्स हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शीर्ष पर बनी हुई है। जबकि मुंबई इंडियंस दूसरे स्‍थान पर तो गुजरात टाइटंस तीसरे स्‍थान पर काबिज है। 

दिल्ली को उसके घर में हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 7वें पायदान पर बनी हुई है। केकेआर के 10 मैचों में चार जीत, पांच हार और एक बेनतीजा मैच के साथ कुल 9 पॉइंट्स हैं। पॉइंट्स टेबल में राजस्‍थान रॉयल्‍स, चेन्नई सुपर किंग्‍स और सनाइरजर्स हैदराबाद छह-छह अंकों के साथ क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर हैं। 48 मैच के बाद भी सभी टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं।