मुस्लिम विरोधी नारे लगाने पर कार्रवाई:पूर्व भाजपा प्रवक्ता समेत 5 संदिग्ध हिरासत में लिए गए, दिल्ली के जंतर-मंतर पर रैली में विवादित नारे लगाने का आरोप
सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय और चार अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को हुए एक विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम विरोधी नारे लगाने का आरोप है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने उपाध्याय को सोमवार रात कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में आने का समन भेजा था। कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए शहर में छापेमारी की जा रही है।
प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआसोमवार को सोशल मीडिया पर इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमा भीड़ 'राम-राम' और 'हिन्दुस्तान में रहना होगा, जय श्री राम कहना होगा' के नारे लगा रही है।
बिना पुलिस की अनुमति के हुई थी रैलीपुलिस ने बताया कि कोरोना के चलते उन्होंने इस रैली की अनुमति न...