महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा LIVE:पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव देह का संगम में कराया गया स्नान; रिपोर्ट में फांसी लगाने की बात आई, केशव मौर्य बोले- जांच पर भरोसा रखें
महंत नरेंद्र गिरि को आज मठ में ही समाधि दी जाएगी। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर का स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में 5 डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सीएम को बंद लिफाफे में भेजी जाएगी। बाघंमरी मठ के भीतर समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया है।
महंत के पार्थिव देह को शहर में घुमाते हुए संगम में गंगा में स्नान कराया गया। इसके बाद देह को लेटे हुनमान मंदिर ले जाया जा रहा है। इसी मंदिर के नरेंद्र गिरी महंत थे। और रोज एक बार मठ से मंदिर दर्शन के लिए जाते थे। शाम तक बाघंबरी मठ में ही महंत को भू-समाधि दी जाएगी।
महंत के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में शहरी क्षेत्र के 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है। उधर, आनंद गिरि से ADG से लेकर DIG और अन्य अफसरों ने 12 घंटे लंबी पूछताछ की है। आनंद को सुसाइड नोट भी दिखाया गया।
अपडेट्स...
संगम स्नान...










