Sunday, November 9

रेलवे अप-डाउनर्स का अनोखा प्रदर्शन:मंत्री विधायक सांसदों के यहां लगाई गुहार, नहीं हुई सुनवाई तो लगाई दिवंगत आत्माओं के यहां अर्जी

विदिशा-भोपाल रविवार को रेलवे अप-डाउनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सुबह मुक्तिधाम पहुंचकर कोरोनाकाल में मृत हुए लोगों और अप-डाउनर्स को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही साथ उन्हें अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

अप-डाउनर्स सदस्यों का कहना है कि हर सक्षम जगह मंत्री, मंत्रालय, विधायक, सांसद, और अधिकारियों के यहां गुहार लगाई, लेकिन किसी ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया। ऐसे में दिवंगत आत्माओं से हमने उम्मीद लगाई है, ताकि वह इन लोगों को सद्बुद्धि दें और अप-डाउनर्स को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाएं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सेन ने बताया कि पिछले 16 महीनों से जब से हालात सुधरने की स्थिति बन रही है, तभी से एमएसटी की मांग की जा रही है। साथ ही सामान्य टिकटों के लिए भी कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक गौर नहीं किया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू अवस्थी ने बताया कि कई लोगों ने हमारा समर्थन और सहयोग किया। कई लोग जो अप-डाउन करते थे, लॉकडाउन की वजह से रोजगार छिनने के बाद ठेला लगाने और मजदूरी करने को मजबूर हैं। कुछ ट्रेन शुरू हुई है, लेकिन एमएसटी न होने के कारण उन पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ रहा है। कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 15 दिन के बाद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो पितृ पक्ष के समय गयाजी जाकर रेलवे का पिंडदान करके आएंगे। मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के साथ एक लिखित ज्ञापन भी उन्हें समर्पित किया।