
भोपाल के GMC (गांधी मेडिकल कॉलेज) में वाटर सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई है। 3 दिन से मोटर पंप खराब है, पर मेनेजमेंट उसे नहीं सुधरवा सका है। इस कारण D-ब्लॉक की 8वीं मंजिल तक लड़कियों को बाल्टी में भरकर पानी ले जाना पड़ रहा है।
D-ब्लॉक 9 फ्लोर का है। जिसमें स्टॉफ समेत करीब 250 मेडिकल की गर्ल्स स्टूडेंट्स रहती हैं। उनके सामने पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। पिछले 3 दिन से वे ग्राउंड फ्लोर से बाल्टियों में पानी भरकर 7 से 8वें फ्लोर तक लेकर जा रही है। रात 11 बजे तक पानी लेकर चढ़ने का सिलसिला जारी रहता है। इसकी लड़कियों ने कॉलेज के डीन और चीफ वार्डन से शिकायत भी की है, पर समस्या दूर नहीं हुई। छात्राएं 8वें फ्लोर तक रहती है।
इसलिए आ रही परेशानी
कॉलेज कैम्पस में बड़ी पानी की टंकी से ब्लॉक की ग्राउंड फ्लोर पर बनी टंकी तक पानी पहुंचाया जाता है। इसके बाद मोटर पंप के सहारे छत पर रखी टंकियों को भरा जाता है। मोटर पंप में खराबी आने के कारण पानी छत की टंकियों तक नहीं चढ़ पा रहा है। 3 दिन से टैंकर आ रहा है। जिसमें से पानी भरकर लड़कियां अपने रूम तक ले जाती है।
डीन के पास पहुंची छात्राएं, बताई परेशानी
पानी की समस्या को लेकर मंगलवार दोपहर में छात्राएं डीन डॉ. जतिन शुक्ला के पास पहुंची और परेशानी बताई। कई छात्राओं ने अव्यवस्था पर कड़ा विरोध भी जताया।
चीफ वार्डन बोले- मुझे कुछ नहीं कहना
मामले को लेकर जब चीफ वार्डन डॉ. एसएस पाल से चर्चा की गई तो उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
विधायक ने लिफ्ट, भोजन और पानी पर उठाए सवाल, लिखा पत्र
GMC के हॉस्टल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मप्र के कमिश्नर निशांत वरवड़े को पत्र भी लिखा है। 19 सितंबर को लिखे पत्र में कहा गया कि 9 मंजिला हॉस्टल की लिफ्ट पिछले 6 दिन से बंद है। इसे सुधारने के अब तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है।
वहीं जब लिफ्ट चालू रहती है तो इसका संचालन सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही किया जाता है, जबकि पूरे समय के लिए लिफ्ट चालू रखी जानी चाहिए। हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। पानी समेत अन्य समस्याएं भी है। विधायक डॉ. अलावा ने 7 दिन के भीतर समस्याओं को दूर करने की बात कही है। वरना वे विधानसभा में लिफ्ट, भोजन व अन्य समस्याओं का मुद्दा उठाएंगे।