Saturday, October 18

IND vs ENG: हाथ से लगातार टपका रहे कैच, फिर भी भारतीय फील्डर सबसे आगे

इंग्‍लैंड के दौरे पर भारतीय टीम ने पहले ही टेस्‍ट में कई कैच टपकाए, जिसके चलते उस हार का सामना करना पड़ा है। पिछले कुछ समय से फील्डिंग का स्तर काफी खराब हुआ है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में करीब आठ कैच, जबकि वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में छह-सात कैच टपकाए। इसके बावजूद आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 से लेकर अब तक भारतीय खिलाड़ियों का कैच पकड़ने का प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है। आइये जानते हैं कैच पकड़ने के मामले में कौन सी टीम कौन से नंबर पर है।

1- भारत- 80.6 प्रतिशत

2- न्यूजीलैंड- 78.5 प्रतिशत

3- श्रीलंका- 78.3 प्रतिशत 

4- साउथ अफ्रीका- 75.0 प्रतिशत

5- इंग्लैंड- 74.5 प्रतिशत 

6- ऑस्ट्रेलिया- 72.3 प्रतिशत

7- पाकिस्तान- 68.0 प्रतिशत

8- बांग्लादेश- 67.2 प्रतिशत

9- वेस्टइंडीज- 65.6 प्रतिशत

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ियों में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। इस सूची में यशस्वी जायसवाल 20 कैच के साथ छठे स्थान पर हैं।

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 43जो रूट (इंग्लैंड)- 35डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 24बेन डकेट (इंग्लैंड)- 23हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)- 21यशस्‍वी जायसवाल (भारत)- 20