उद्धव ठाकरे ने PM मोदी को दिया चैलेंज, कहा- विधानसभा प्रचार के लिए आईए
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश के दौरे पर आने चुनौती दी है।
महाराष्ट्र में चंद महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके चलते सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। मुंबई के रंगशारदा ऑडिटोरियम में ठाकरे गुट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में शिवसेना के तमाम नेता, पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मंच पर से उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओपन चैलेंज दिया है।
उद्धव ठाकरे ने विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मोदी को महाराष्ट्र में पसीना बहाना पड़ा। यहां तक की उन्हें मेरी पार्टी के एक छोटे कार्यकर्ता को हराने और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद...