उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश के दौरे पर आने चुनौती दी है।
महाराष्ट्र में चंद महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके चलते सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। मुंबई के रंगशारदा ऑडिटोरियम में ठाकरे गुट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में शिवसेना के तमाम नेता, पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मंच पर से उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओपन चैलेंज दिया है।
उद्धव ठाकरे ने विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मोदी को महाराष्ट्र में पसीना बहाना पड़ा। यहां तक की उन्हें मेरी पार्टी के एक छोटे कार्यकर्ता को हराने और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के लिए वोट मांगने के लिए कल्याण आना पड़ा।
मुंबई में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने आगे कहा, मोदी को विधानसभा चुनाव के लिए निश्चित रूप से महाराष्ट्र आना चाहिए…बची हुई गर्मी भी निकाल देंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी का नाम (शिवसेना) और चुनाव चिह्न (धनुष और बाण) शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट के हाथों में चले जाने जैसी तमाम मुश्किलों के बावजूद वह सत्ता में वापसी करेंगे।
एमवीए में शिवसेना (यूबीटी) के अलावा कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। जबकि बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और अजित पवार की एनसीपी सत्तारूढ़ महायुति का हिस्सा है। एमवीए के तीनों दल इंडिया गठबंधन और महायुति के तीनों दल एनडीए का हिस्सा है।