इमोशनल फायदा उठाती है भाजपा, हमने भाजपा को हराना सीख लिया है : अखिलेश यादव
UP Monsoon Session 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘अब तो एक ही शौक है कि बीजेपी को हराऊं।’ अखिलेश का मानना है कि भाजपा अक्सर ऐसे मुद्दे उठाती है जिनका इमोशनल लाभ उठाया जा सके, लेकिन अब सपा ने भाजपा को हराना सीख लिया है। उन्होंने कहा कि 2027 में भाजपा का पता नहीं लगेगा।
भाजपा की दस साल की विफलताएं
अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि भाजपा ने पिछले दस वर्षों में बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ाया है और इसके लिए उनके पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को भावनात्मक मुद्दों के माध्यम से ठगती है और उनके इमोशन का फायदा उठाती है।
भाजपा की नीतियों की आलोचना
अखिलेश ने कहा कि भाजपा नौकरी देने की बजाय सालभर के लिए पांच हजार रुपये प्रतिमाह की इंटर्नशिप देने की बात कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है और भ्रष्टाचार चरम पर है। थाने अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं। पुलिस ही पुलिस को अवैध वसूली में पकड़ रही है।