Friday, October 31

विदिशा

मुख्यमंत्री ने रंगई पुल का वर्चुअल किया लोकार्पण, सबसे पहले निकला प्रभारी मंत्री का वाहन
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

मुख्यमंत्री ने रंगई पुल का वर्चुअल किया लोकार्पण, सबसे पहले निकला प्रभारी मंत्री का वाहन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश स्तरीय मिशन नगरोदय कार्यक्रम में विदिशा शहर में श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर के समीप बेतवा नदी पर नवनिर्मित पुल का वर्चुअल लोकार्पण किया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जिला मुख्यालय पर आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम का शुभांरभ कन्या पूजन कर किया है।     एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय नगरोदय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सारंग एवं विधायक द्वय श्री हरिसिंह सप्रे, श्रीमती राजश्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन, मुकेश टण्डन और श्यामसुन्दर शर्मा, मनोज कटारे ने जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वि...
जिले के 52 हाईस्कूल के शिक्षकों को मिलेंगे नोटिस, रुक सकती वेतनवृद्धि
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

जिले के 52 हाईस्कूल के शिक्षकों को मिलेंगे नोटिस, रुक सकती वेतनवृद्धि

विदिशा। जिले में हाई एवं हायर सेकेंड्री स्कूलों का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम देने वाले स्कूलों की सूची लोक शिक्षण संचालनालय ने बुलवाई है। जिले में यह िस्थति 52 हाई स्कूलों में बनी है। वहीं एक हायर सेकेंड्री स्कूल भी कमजोर रिजल्ट देने में शामिल रहा। यह सूची भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय को भेजी गई है। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कमजोर रिजल्ट के लिए स्कूलों को नोटिस दिए जाएंगे और कारण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई हो सकती है। मालूम हो कि इस वर्ष जिले में जिले में कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 51.45 प्रतिशत रहा जबकि पिछले वर्ष का कारोना काल 2021छोड़ दें तो इससे पूर्व के वर्षों में 2020 में 65.31 एवं इससे पूर्व 2019 में 63.74 प्रतिशत रहा था। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष आए रिजल्ट की समीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणा...
छह माह बाद शहर को मिलेगा एक और नया पुल,40 प्रतिशत हो चुका काम पूरा
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

छह माह बाद शहर को मिलेगा एक और नया पुल,40 प्रतिशत हो चुका काम पूरा

विदिशा। शहर को नया रंगई पुल जल्दी ही मिलने जा रहा है। इसी के साथ ही बे्तवा पर अमाछार के पास आकार ले रहा पुल भी इस वर्ष तैयार कराए जाने की तैयारी है। यह पुल समय पर तैयार हो सका तो शहर में भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों के आवागमन में काफी सुविधा मिल सकेगी। अमाछार पर इस पुल का कार्य करीब 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है और दिसंबर माह तक कार्य पूरा कराने की तैयारी है। मिली जानकारी के मुताबिक अमाछार के इस पुल का कार्य फरवरी 2020 में शुरू हुआ था और बारिश के माह छोड़कर दिसंबर 22 तक यह कार्य पूरा किया जाना है। अभी इसका कार्य 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है। कार्य में देेरी का मुख्य कारण बारिश रही और गत वर्ष कार्य जारी रखने के लिए यहां अमाछार डेम से बारिश का पानी निकालना पड़ा था। वहीं मजदूरों की कमी से भी निर्माण कार्य में समस्या रही। करीब 10 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई 150 मीटर एवं अधिकतम ऊंच...
गल्ला व्यापारी के कर्मचारी ने ही लूट के लिए बुलवाया था साथियों को
अपराध जगत, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, हादसा

गल्ला व्यापारी के कर्मचारी ने ही लूट के लिए बुलवाया था साथियों को

विदिशा। सिविल लाइन थानांतर्गत पांच दिन पूर्व इंडस्ट्रीज क्षेत्र में हुई एक गल्ला व्यापारी के मुनीम बृजमोहन वर्मन के साथ लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने के लिए व्यापारी की मिल में कार्य करने वाले कर्मचारी ने ही अपने साथी गुना निवासी महेंद्र से संपर्क किया था जिसने अपने चार अन्य साथियों के साथ यह वारदात की। इसमें 14 लाख 30 हजार की लूट हुई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है और 1 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए हैं जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस संबंध में एसपी मोनिका शुक्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान बताया गया कि 10 मई को हुई इस वारदात में करैयाखेड़ा मार्ग निवासी करीब 26 वर्षीय सोनू लोधी, आमवाली कॉलोनी बंटीनगर निवासी 29 वर्षीय अरुण लोधी एवं गुना जिला निवासी 36 वर्षीय महेंद्र लोधी को गिरफ्त...
खेल शिक्षक भर्ती की मांग, भोपाल की पदयात्रा पर निकले डिग्रीधारी
आंदोलन, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

खेल शिक्षक भर्ती की मांग, भोपाल की पदयात्रा पर निकले डिग्रीधारी

  विदिशा। खेल शिक्षकों की भर्ती किए जाने की मांग को लेकर डिग्रीधारी खेल प्रशिक्षकों का दल भोपाल के लिए पदयात्रा पर रवाना हुए। इससे पूर्व उन्होंने तहसीलदार सरोज अग्निवंशी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और नीमताल चौराहा पर एकत्रित हुए, जहां विदिशा के अलावा सागर, हरदा, और अन्य शहरी के डिग्रीधारी खेल प्रशिक्षक भी शामिल हुए और यहां से भोपाल के लिए पदयात्रा शुरू हुई। खेल प्रशिक्षकों ने बताया कि वे बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर भगवान के दर्शन करना चाहते थे लेकिन यहां पुलिस कर्मचारियों ने रोक दिया। फलस्वरूप मंदिर के बंद गेट पर ज्ञापन चस्पा कर खेल प्रशिक्षकों ने सरकार की सदबुद्धि के भगवान गणेशजी से प्रार्थना की। इन प्रशिक्षकों का कहना है कि पदयात्रा कर वे भोपाल पहुंचेंगे जहां अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया जाएगा। रैली के संयोजक रविकांत नामदेव एवं सह संयोजक संजय ठाकुर ने बताया की मध्...
बिजली कटौती पर कांग्रेस नेताओं ने निकाला गुस्साढोलखेड़ी चौराहे पर दो घंटे दिया धरना
आंदोलन, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

बिजली कटौती पर कांग्रेस नेताओं ने निकाला गुस्साढोलखेड़ी चौराहे पर दो घंटे दिया धरना

विदिशा। ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 14 घंटे अघोषित बिजली कटौती, बिजली बिल की मनमानी वसूली एवं बिजली संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने ढोलखेड़ी चौराहे पर दो घंटे तक धरना आंदोलन किया जिसमें कांग्रेस नेताओं ने बिजली अव्यवस्था पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया और इस अव्यवस्था के लिए मुख्यमंंत्री की नाकामियों को जिम्मेदार माना। धरना आंदोलन विधायक शशांक भार्गव मुख्य रूप से मौेजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 से 16 घंटे अघोषित हो रही बिजली कटौती से ग्रामीण जनता बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली मिलना हर नागरिक का अधिकार है और ये अधिकार दिला कर रहेंगे। वहीं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन पूरे जिले में लगातार हो रहा है।जब तक 24 घंटे बिजली नहीं मिलेगी तब तक गांव-गांव,चौराहे-चौराहे पर विर...
स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, निजी क्लीनिकों की हो रही जांच
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय, हैल्थ

स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, निजी क्लीनिकों की हो रही जांच

विदिशा। स्वास्थ्य विभाग अब निजी क्लीनिकों, पैथोलॉजी लैब आदि पर सख्ती बरतने जा रहा है। इसके तहत सभी प्राइवेट क्लीनिकों की जांच का कार्य शुरू किया गया है। इसके तहत जिले भर में क्लीनिकों का निरीक्षण कार्य शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का पंजीयन व व्यवस्थाएं व कार्य प्रणाली देखी जा रही है। प्राइवेट नर्सिंग होम में अग्निशमन यंत्रों व फायर नियमों के पालन का निरीक्षण किया जा चुका इसमें सभी नर्सिंग होम ठीक पाए गए, लेकिन जगह-जगह खुले क्लीनिकों में स्वास्थ्य विभाग का पंजीयन न होना सामने आ रहा है। इस पर कार्रवाई व जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों शहर में दो निजी क्लीनिक एवं एक पैथोलॉजी लैब बिना स्वास्थ्य विभाग के रजिस्ट्रेशन के संचालित पाई गई। इनमें शिव पैथोलॉजी लैब, मेडिकल डेंटल क्लीनिक एवं बेतवा सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक शामिल है। जांच के बाद दो ने रजिस्ट...
इस सप्ताह दौड़ने लगेंगे रंगई के नए पुल पर वाहन ,पुराने पुल पर खतरा बरकरार
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

इस सप्ताह दौड़ने लगेंगे रंगई के नए पुल पर वाहन ,पुराने पुल पर खतरा बरकरार

विदिशा। बेतवा नदी के रंगई पर बने नए पुल पर अब जल्दी ही वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा। लोक निर्माण विभाग (सेतु ) ने ऐसी तैयारी कर ली है और एक सप्ताह में इस पुल पर वाहनों का आवागमन चालू कराए जाने की बात कही गई है। इस पुल के चालू हो जाने से विदिशा से सांची-भोपाल मार्ग पर आवागमन सुलभ हो सकेगा। मालूम हो कि इस व्यस्तम मार्ग पर करोड़ों की लागत का बना यह पुल करीब दो माह से तैयार है, लेकिन इसे वाहनों की आवाजाही के लिए अभी नहीं खोला गया है, जबकि पुराने पुल से ही वाहन निकल रहे और जबकि यह पुल सौ वर्ष से अधिक पुराना है और हर दिन शाम को वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण यहां जाम की िस्थति बन रही। वहीं इस पुराने पुल पर कई दिनों से रैलिंग भी टूटी हुई है। इससे हादसे का खतरा बरकरार है। इन सभी िस्थतियों के चलते वाहन चालक इस पुल को आवागमन के लिए शीघ्र ही शुरू कराए जाने का इंतजार कर रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्र...
आदि शंकराचार्य जी के जीवन दर्शन पर जनअभियान परिषद ने की व्याख्यान माला
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान

आदि शंकराचार्य जी के जीवन दर्शन पर जनअभियान परिषद ने की व्याख्यान माला

जन अभियान परिषद द्वारा गुरुवार को जनपद पंचायत के सभागृह में आदिगुरु शंकराचार्य जी की जयंती के उपलक्ष में एकात्मक पर्व मनाकर आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन दर्शन पर व्याख्यान माला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य व्याख्यानकर्ता पं. देवेंद्र भार्गव एवं पं.मुन्नालाल शास्त्री द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़े कई पहलुओं एव कथाओं के विषय मे विस्तारपूर्वक व्याख्या दी।उनके विचार को अपना कर भारतीय संस्क्रति , संस्कार, मानव सेवा तथा सनातन धर्म को सहेजने का कार्य करें। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद अध्यक्ष श्रीमति अंजली मनोज यादव द्वारा ने जनअभियान परिषद द्वारा चलाये जा रहे आयोजनों की सराहना दी एवं आदिगुरु शंकराचार्य जी के विचारों पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में जनअभियान परिषद विकासखंड समन्वयक ...
शासकीय स्कूल में दो माह के बीच चौथी बार चोरी
अपराध जगत, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, हादसा

शासकीय स्कूल में दो माह के बीच चौथी बार चोरी

विदिशा। पुराना कलेक्ट्रेट के समीप माधवगंज स्कूल में बीती रात ताले तोड़कर चोरी हुई। इन दो माहों में इस स्कूल में चोरी की चौथी वारदात होना मानी जा रही है। चोर स्कूल से अनाज, बर्तन व कबाड़ हो चुके सामान की चोरी कर रहे है। स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल श्रीवास्तव के मुताबिक बीती रात चोरों ने स्कूल प्राथमिक स्कूल के कक्ष के ताले तोड़े एक ताले का कुंदा काटा गया दूसरे को सरिये के जरिए उखाड़ा गया और कमरे में रखे बर्तन, प्लास्टिक की कुर्सी आदि सामान ले गए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 8 अप्रेल को स्कूल में चोरी हुई। इसके बाद 20 अप्रेल को फिर 24 अप्रेल को और अब बीती रात 10 मई को स्कूल के ताले टूटे हैं। पूर्व में हुई चोरियों में चोर थाली बर्तन, दो कट्टी अनाज और पुराना कबाड़ फर्नीचर आदि सामान चुरा चुके हैं। इन सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज पहले भी कराई जाती रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल की बाउंड्रीवाल छो...