Friday, September 26

इस सप्ताह दौड़ने लगेंगे रंगई के नए पुल पर वाहन ,पुराने पुल पर खतरा बरकरार

विदिशा। बेतवा नदी के रंगई पर बने नए पुल पर अब जल्दी ही वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा। लोक निर्माण विभाग (सेतु ) ने ऐसी तैयारी कर ली है और एक सप्ताह में इस पुल पर वाहनों का आवागमन चालू कराए जाने की बात कही गई है। इस पुल के चालू हो जाने से विदिशा से सांची-भोपाल मार्ग पर आवागमन सुलभ हो सकेगा।
मालूम हो कि इस व्यस्तम मार्ग पर करोड़ों की लागत का बना यह पुल करीब दो माह से तैयार है, लेकिन इसे वाहनों की आवाजाही के लिए अभी नहीं खोला गया है, जबकि पुराने पुल से ही वाहन निकल रहे और जबकि यह पुल सौ वर्ष से अधिक पुराना है और हर दिन शाम को वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण यहां जाम की िस्थति बन रही। वहीं इस पुराने पुल पर कई दिनों से रैलिंग भी टूटी हुई है। इससे हादसे का खतरा बरकरार है। इन सभी िस्थतियों के चलते वाहन चालक इस पुल को आवागमन के लिए शीघ्र ही शुरू कराए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में उलझा है मामला

मिली जानकारी के अनुसार पुल का मामला समारोह पूर्वक उद्घाटन के इंतजार में उलझना माना जा रहा है और इसके लिए कार्यक्रम की तिथि तय नहीं हो पा रही। हालांकि लोक निर्माण विभाग (सेतु) के मुख्य अभियंता संजय खांडे ने बताया कि इसी सप्ताह से ब्रिज पर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा। वहीं पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन का भी कहना है कि आगामी एक सप्ताह में इस पुल से वाहनों का आवागमन होने लगेगा।