Friday, September 26

शासकीय स्कूल में दो माह के बीच चौथी बार चोरी

विदिशा। पुराना कलेक्ट्रेट के समीप माधवगंज स्कूल में बीती रात ताले तोड़कर चोरी हुई। इन दो माहों में इस स्कूल में चोरी की चौथी वारदात होना मानी जा रही है। चोर स्कूल से अनाज, बर्तन व कबाड़ हो चुके सामान की चोरी कर रहे है। स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल श्रीवास्तव के मुताबिक बीती रात चोरों ने स्कूल प्राथमिक स्कूल के कक्ष के ताले तोड़े एक ताले का कुंदा काटा गया दूसरे को सरिये के जरिए उखाड़ा गया और कमरे में रखे बर्तन, प्लास्टिक की कुर्सी आदि सामान ले गए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 8 अप्रेल को स्कूल में चोरी हुई। इसके बाद 20 अप्रेल को फिर 24 अप्रेल को और अब बीती रात 10 मई को स्कूल के ताले टूटे हैं। पूर्व में हुई चोरियों में चोर थाली बर्तन, दो कट्टी अनाज और पुराना कबाड़ फर्नीचर आदि सामान चुरा चुके हैं। इन सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज पहले भी कराई जाती रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल की बाउंड्रीवाल छोटी है। इसकी ऊंचाई बढ़ाने का कार्य मंजूर है लेकिन यह कार्य नहीं हो पा रहा चोर बाउंड्री फांदकर अंदर आ जाते है तो कभी स्कूल के पीछे रोशनदान से भी अंदर आकर स्कूल में चोरी कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर बीआरसी लक्ष्मणसिंह यादव भी स्कूल पहुंचे। मामले में सिविल लाइन थाने में आवेदन दिया गया है।