Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, सीहोर, हैल्थ
blog- चिकित्सा शिक्षा में सुधार कैसे हो?
“चिकित्सा एक विज्ञान है और केवल मजबूत चिकित्सा शिक्षा की नींव पर ही सफल चिकित्सा की जा सकती है।“
by डॉ. स्वास्तिक जैन
वर्ष 1909 में अमेरीका में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक परिषद का गठन किया गया था। परिषद ने कार्नेगी फाउंडेशन से अनुरोध किया कि वह इस कार्य का नेतृत्व करे। कार्नेगी ने इस सर्वेक्षण का नेतृत्व करने के लिए एक स्कूल टीचर और शिक्षाविद् इब्राहीम फ्लेक्सनर को नियुक्त किया। वर्ष 1910 में फ्लेक्सनर ने सभी 150 मेडिकल कॉलेज का सर्वेक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी। उनकी रिपोर्ट ने आवश्यक बुनियादी ढांचे को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित कॉलेजों की संख्या को 150 से घटाकर 31 पर ला दिया।
इसके साथ ही अमेरिकन मेडिकल शिक्षा को बदल दिया गया और तबसे फिर उसने पीछे मुडकर नहीं देखा
एक शताब्दी बाद भारतीय मेडिकल कॉलेजों में भी इस तरह के बदलाव की आवश्यकता है। इसक...