Monday, September 22

सिरोंज-एनएसएस छात्रों ने किया अस्पताल परिसर में श्रमदान

nssसिरोंज। शासकीयबालक उत्कृष्ट हासे स्कूल की एनएसएस इकाई द्वारा राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी संतोष द्विवेदी के साथ अस्पताल पहुंचे छात्रों को बीएमओ आरएल दिनकर ने अस्पताल परिसर का दौरा करवाकर विभिन्न जानकारी प्रदान की तथा व्यवस्था सुधार संबंधी किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी ध्यान रखने वाली मुख्य बाते छात्रों को बताई। छात्रों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से व्यवस्था संबंधी जानकारी लेने के साथ ही मरीजों को बिस्किट एवं फल का वितरण किया। उन्होंने परिसर की सफाई के लिए मरीजों को उनके दायित्व भी बताए। शिविर में शिक्षक अब्दुल हसीब एवं सतीश श्रीवास्तव ने भी बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर समापन पर स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान कर अस्पताल परिसर के बाहरी हिस्से की सफाई भी की गई