गंजबासौदा| कृषिमंडी में नया चना आना प्रारंभ हो गया है। मंडी में सोमवार को एक ट्राली नया चना आया। उसे फर्म बालमुकुंद बंशीधर द्वारा 2850 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा गया। इसी के साथ मंडी में नए चने की आवक शुरु हो गई हैं। जिन किसानों ने बोवनी दीपावली से पहले की थी उनकी चना फसल कटने की स्थिति में चुकी है। होली तक चने की बंपर फसल आने लगेगी। मंडी में जिंसों की आवक बढ़ गई हैं