भ्रष्टाचार के आरोप पर सौगंध खाकर बोले भाजपा विधायक- अगर 1 रुपए भी खाए हों तो परिवार समेत मर जाऊं
मध्य प्रदेश के लिए ये चुनावी साल है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमले करते हुए एक-दूसरे के सामने हैं। इसी के चलते एक आरोप पर भड़कते हुए विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले सिरोंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमाकांत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में विदायक उमाकांत शर्मा जहां एक तरफ खुद को निर्देश बता रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्षियों पर जमकर भड़ास निकालते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, जान से मारने की धमकी देने वालों को भी विधायक उमाकांत शर्मा आड़े हाथ ले रहे हैं।
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया है। इसके बाद उमाकांत शर्मा पोस्ट करने वालों पर नाराजगी जताते हुए लोगों के लोगों के सामने खुद को निर्दोष बताते हुए नजर आए हैं। उन्होंने लोगों के ब...