Saturday, October 18

मॉडल पब्लिक स्कूल में हुई राखी बनाओ , मेहँदी लगाओ प्रतियोगिता

स्थानीय मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर राखी बनाओ और मेहँदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजन किया गया।  जिसमे जूनियर वर्ग में कक्षा ३ से ६ और सीनियर वर्ग में कक्षा ७ से १० तक के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया

सभी बच्चों ने बड़ी ही लगन और मेहनत से सुन्दर एवं आकर्षक राखियां बनाई राखी और एक दूसरे को मेहंदी लगाई

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा ५ की चांदनी कुशवाह द्वितीय स्थान पर कक्षा ६ की नैंसी यादव एवं तृतीय स्थान पर कक्षा ३ की निहारिका यादव रही इसी प्रकार सीनियर वर्ग में कक्षा ७ की सोफिया मेवाती प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर कक्षा ८ के रूद्र रघुवंशी तथा कक्षा ८ के कार्तिक कुशवाह तृतीय स्थान पर रहे

इसी तरह मेहँदी लगाओ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कक्षा ५ की हर्षिका भार्गव द्वितीय स्थान पर कक्षा ५ की ही वेदिका दांगी और तृतीय स्थान पर कक्षा ४ की राधिका

इसी प्रकार सीनियर वर्ग में कक्षा ९ प्रतीक्षा शिल्पकार प्रथम स्थान पर तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा १० की तनु दांगी रही
अंत में सभी बच्चों को टॉफिया वितरित की गई

इस अवसर पर स्कूल संचालक स्कूल प्राचार्य शिक्षक गण तथा बच्चे उपस्थित थे